Saturday, 21 September 2019

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का आया बड़ा फैसला

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का आया बड़ा फैसला
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का आया बड़ा फैसला

सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले की सुनवाई हो रही है. रोज़ाना. और आज यानी 18 सितम्बर को सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि मामले की सुनवाई 18 अक्टूबर तक पूरी हो जाएगी.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगले एक महीने के भीतर अयोध्या मामले की सुनवाई पूरी होगी, ऐसी दोनों पक्षों से आशा की जा सकती है. दोनों पक्षों की दलीलें और अदालत के प्रश्नों के जवाब मिल जाने के बाद कोर्ट इस मामले में अपना निर्णय सुरक्षित कर लेगा. इसके बाद किसी तय तारीख पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आएगा.
तारीख 6 अगस्त. सुप्रीम कोर्ट में जब बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि की सुनवाई शुरू हुई. सबसे पहले मौक़ा दिया गया मामले के हिन्दू पक्ष को. यानी निर्मोही अखाड़े और रामलला विराजमान को. पंद्रह दिनों तक यानी 29 अगस्त तक हिन्दू पक्ष ने अपनी बात रखी.

इसके बाद बारी आई मुस्लिम पक्ष की. सबसे पहले शिया वक्फ़ बोर्ड को मौक़ा दिया गया. जो लम्बे समय से ये दलील देता रहा है कि बाबरी मस्जिद को बनाने वाला मीर बाक़ी शिया था, इसलिए मस्जिद शियाओं को दे दी जाए. और सुन्नी वक्फ बोर्ड का पक्ष रद्द कर दिया जाए. अदालत में भी यही हुआ. लेकिन कोर्ट ने सुन्नी वक्फ बोर्ड को भी मौक़ा दिया.
कल यानी 17 सितंबर. सुनवाई का पच्चीसवां दिन. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि सभी पक्षों की दलीलें कब पूरी होंगी. ये पूछना इसलिए कि दोनों ही पक्षों के वकील अपने तर्क रखने के बाद भी प्रति प्रश्न में समय ले रहे थे. कोर्ट द्वारा पूछे जाने पर हिन्दू पक्षकारों ने कहा कि हम 2 दिनों का समय लेंगे. सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील राजीव धवन ने कहा कि उन्हें भी 2 दिनों का समय चाहिए. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप दोनों ने जो समय सीमा दी है, उस हिसाब से ये आशा की जा सकती है कि 18 अक्टूबर तक इस मामले में सारी बहस पूरी हो जाएगी.

खबरें चल रही हैं कि चीफ जस्टिस रंजन गोगोई इसी साल 17 नवम्बर को रिटायर होंगे. इसलिए शायद सुप्रीम कोर्ट उसके पहले इस मामले में अपना निर्णय सुरक्षित कर ले. मतलब बहुत हद तक संभव है अगले दो महीने के भीतर इस मामले पर फैसला आ जाए.

0 Please Share a Your Opinion.: