Friday, 20 September 2019

तीन हजार रुपए का चालान कटा तो बिजली इंजिनियर ने थाने की बिजली ही काट दी



मेरठ में ट्रैफिक कॉन्सटेबल ने एक आदमी का चालान काट दिया. बिना हेलमेट के स्कूटी चलाने पर. साथ ही उसके पास न तो इंश्योरेंस का कागज था और न पॉल्यूशन सर्टिफिकेट. तो पुलिस ने भाईसाहब को तीन हजार रुपए का चालान हाथ में पकड़ा दिया.

न्यूज 18 की खबर के मुताबिक, ट्रैफिक कॉन्स्टेबल राजेश कुमार अपनी ड्यूटी पर थे. तेजगढ़ी चौराहे से जेई सोम प्रकाश गर्ग ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करते हुए जा रहे थे. उन्होंने पकड़ लिया और चालान काट दिया. तो उन भाई साहब ने पुलिस चौकी की बिजली कटवा दी.

सोम प्रकाश ने खुद को सरकारी कर्मचारी बताया. उन्होंने सोचा कि अगर वो अपनी पहचान बता देंगे, तो शायद बच जाएंगे. पर कानून सबके लिए बराबर हैं. इसलिए उनका भी और लोगों की तरह चालान हुआ.

सोम प्रकाश को जब रोका गया तो उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी था. पर बाकी के कागज और हेलमेट नहीं थे.

इस दौरान जेई और हेड कॉन्सटेबल के बीच चालान को लेकर लंबी बहस हुई. जेई ने कहा कि कौन-सा पुलिसवाला नियम फॉलो करता है. पुलिस चौकी और थाने पर बिजली के बिल बकाया हैं. उसकी तरफ तो कोई ध्यान नहीं है.

बात यहीं खत्म नहीं हुई. जेई ने फोन करके लाइनमैन को बुलाया और तेजगढ़ी चौकी और मेडिकल थाने की बिजली कटवा दी.

बिजली के जाने के बाद पुलिसवाले परेशान हो गए, उन्होंने बिजली के जाने के कारण पता किया तो मालूम हुआ कि ये काम जेई ने किया है, जिसका चालान किया गया था. फिर उन्होंने अधिकारियों से संपर्क किया और बिजली कनेक्शन को जोड़ने के लिए कहा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थाने पर 27 हजार रुपए का बिल बकाया है. और चौकी का कितना बिल बकाया है, इसकी जानकारी नहीं है. हालांकि अधिकारियों ने जल्द बकाया बिल जमा करने का आश्वासन दिया है.


यह भी पढ़े।    ब्रेकिंग न्यूज! CAA और NRC को लेकर सुप्रीम कोर्ट से बहुत...

ब्रेकिंग न्यूज! CAA और NRC को लेकर हिन्दू महासभा पर बड़ा...

Wisit my news website 24daynews.com

0 Please Share a Your Opinion.: